चमोली के थराली में सीएसडी कैंटीन स्टाफ के हवलदार द्वारा नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ का प्रयास! पोक्सो में मुकदमा दर्ज, हवलदार हिरासत में। नशे में था आर्मी का जवान। कैंटीन की थी छुट्टी।

नाबालिग बच्ची की मां ने दिखाई हिम्मत वीडियो बनाया। पुलिस ने पोक्सो में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

एसपी चमोली सर्वेश पंवार ने बताया कि थराली में स्थित आर्मी कैंटीन में तैनात जवान जिसका नाम रविन्द्र कुमार है और जो असम रेजिमेंट में तैनात है । उसपर 74 BNS और पोक्सो में मुकदमा दर्ज किया गया है । सीसीटीवी में जवान नाबालिक को कैंटीन के अंदर ले जाता हुआ दिख रहा है । वहीं जवान के उच्च अधिकारीयों को भी सूचित किया जा चुका है और जवान को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल करवाया गया है जिसमें जवान द्वारा शराब के नशे में होने की भी पुष्टि हुई है।

थराली।नगर पंचायत क्षेत्र में सीएसडी कैंटीन में तैनात एक हवलदार पर एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है।इस मामले में थराली थाना पुलिस ने आरोपी की अपनी हिरासत में ले लिया है। जबकि नाबालिग के परिजन जवान के खिलाफ तहरीर देने में जुटे हुए हैं। मामले को लेकर नगर क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त हैं।

रविवार को थराली के राड़ीबगड़ आर्मी के सीएसडी कैंटीन में तैनात एक हवलदार पर पास ही में रहने वाले परिवार की एक नाबालिग को बहला फुसलाकर कर कैंटीन के अंदर लें जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की मां ने बताया कि दोपहर को जब उनकी नाबालिग लड़की अपने कुत्ते को घुमाने के लिए लें जा रही थी तों सीएसडी में तैनात आसाम रेजिमेंट के हवलदार रविंद्र कुमार नाथ नाबालिग को बहला फुसलाकर कर कैंटीन के अंदर ले गया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा नाबालिग ने जैसे तैसे अपने को उसके चुंगल से छुड़ाया और भाग कर घर आ गई और अपने साथ घटित घटना के बारे में उन्हें बताया।इस संबंध में महिला ने स्थानीय थाने को भी सूचना दी जिसे गंभीरता से लेते हुए थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार मय पुलिय फोर्स के राड़ीबगड़ पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि रविवार होने के कारण कैंटीन में अवकाश था उसके बावजूद भी हवलदार ने कैंटीन खोल दी थी।