dead body

रुद्रप्रयाग में घर से छोटी सी बात पर नाराज होकर निकली बेटी का शव श्रीनगर से डैम से बरामद हुआ है। बता दें नाबालिग बीते जुलाई से लापता चल रही थी।

अलकनंदा नदी में मिला रुद्रप्रयाग की किशोरी का शव

रुद्रप्रयाग जिले के तिलनी निवासी कामाक्षी रावत अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। बालिका का शव श्रीनगर डेम से बरामद किया है। परिजनों ने बॉडी की शिनाख्त कर ली है। कीर्तिनगर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाही कर ली है।

नौ जुलाई से थी लापता

बता दें कि कामाक्षी घर से छोटी सी बात पर नाराज होकर चली गई थी। परिजन और पुलिस लगातार कामाक्षी की तलाश कर रहे थे। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था।