योग महोत्सव

प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में योग प्रशिक्षकों के 117 अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों को शीघ्र ही 117 अस्थाई योग प्रशिक्षक मिल जायेगे। उच्च शिक्षा विभाग व कौशल विकास एवं सेवायोजना विभाग के बीच रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से आवेदित 640 आवेदन पत्रों पर ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की सहमति बन गई है।

योग प्रशिक्षकों के 117 अस्थाई पदों पर भर्ती शुरू

उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 117 योग प्रशिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लम्बे समय से लटकी इस भर्ती को शुरू करने के लिये कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग से पत्राचार किया गया। जिसमें रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से आवेदित 640 आवेदन पत्रों पर ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी। विभाग अब साक्षात्कार के माध्यम से योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति करेगा। इसके लिए सेवायोजन विभाग को आवेदित अभ्यर्थियों की मैरिट के आधार पर जनपदवार सूची उपलब्ध कराने को कहा है।

मैरिट के आधार पर मिलेगी नियुक्ति

बता दें कि इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता व अनुभव हेतु कुल 100 अंक का निर्धारण किया है। जिसमें अभ्यर्थियों को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अधिकतम 10-10 अंक, स्नातक में 20, पीजी डिप्लोमा और एमए योगा में 30 और अनुभव के लिए प्रति वर्ष 3 अंक का प्रावधान कर अधिकतम 30 अंक निर्धारित किए गए हैं। जबकि साक्षात्कार हेतु 50 अंकों का निर्धारण किया गया है।

विभाग द्वारा योग प्रशिक्षकों के साक्षात्कार करे लिए समय सारणी भी जारी कर दी गई है। जिसके तहत आगामी 25 जुलाई तक अभ्यर्थियों की मैरिट सूची जारी कर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार सूचना प्रेषित की जाएगी। इसके उपरांत एक से 8 अगस्त तक साक्षात्कार फिर 11 अगस्त तक महाविद्यालयों में चयनित योग प्रशिक्षकों को तैनाती दी जाएगी।