शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

दिल्ली सरकार आज बजट पेश कर रही है| डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए| सबसे बड़ा ऐलान ये रहा कि दिल्ली के सरकार अस्पतालों में फ्री में को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी जिसके लिए 50 करोड़ का बजट प्रस्तावित है| इसके अलावा अगले साल से महिलाओं के लिए विशेष मोहल्ला क्लीनिक भी खोले जाएंगे| साथ में दिल्ली में अलग-अलग कॉलोनियों में सरकार की तरफ से ध्यान और योग के प्रशिक्षक भी उपलब्ध कराये जाएंगे| इसके अलावा शहीदों के परिवार के  लिए 26 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है|

डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली के हर नागरिकों को हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा| साथ ही हर नागरिक को ऑलाइन डेटा उपलब्ध ससाथ ही पुराने ईलाज की हर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी|इसके अलावा इलैक्ट्रिक व्हीकल पॉलीसी लागू करने को लेकर भी बात कही गई है| 2024 तक दिल्ली में नए वाहनों की संख्या में 25% इलेक्ट्रिक वाहन करने पर फोकस हैं| इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में 500 जगहों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे|

डिप्टी सीएम ने कहा कि शिक्षा बजट के लिए 16377 करोड़ रूपये का ऐलान किया गया है| इसके अलावा दिल्ली सरकार देश की पहली टीचर्स यूनिवर्सिटी खोलेगी, जहां देश और दुनिया के लिए बेहतरीन शिक्षक तैयार किए जाएंगे| सरकार नया एजुकेशन बोर्ड बनाएगी, 100 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोलने के साथ दुनिय का पहला ‘वर्चुअल दिल्ली मॉडल’ स्कूल स्थापित करेगी|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें