हल्द्वानी में पुलिस ने बंटी बबली गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आज सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मां,बेटे और उसकी पत्नी दिल्ली से होंडा सिटी के जरिए हल्द्वानी आते थे। इसके बाद वह ई-रिक्शा के माध्यम से भीड़भाड़ वाली जगह पर जाते थे, जहां पर वह चोरी करते थे। बताया कि आरोपी मूल रूप से मुरादाबाद के रहने वाले हैं। जहां पर उनके द्वारा पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं की जा चुकी हैं।
पुलिस को उनके पास से चोरी किए गए झुमके, 5000 नगद बरामद हुए हैं। वहीं इस मामले में अभी युवक की मां फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। बंटी बबली गिरोह चला कर यह लोग अक्सर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। जिनकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी और आज पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया है, और जेल भेज दिया है। इनके पास से पुलिस को होंडा सिटी कार भी बरामद हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- वसीम उम्र- 30 वर्ष पुत्र बजीर अहमद निवासी- मुफटीटोला इमली वाली मस्जिद मुरादाबाद
हाल- काला महल जामा मस्जिद दिल्ली।
2- आसिया उम्र- 25 वर्ष पत्नी वसीम निवासी- उपरोक्त।

Share and Enjoy !

Shares
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    × हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें