Uttrakhand: प्रदेश में ग्रीष्मकालीन चारधाम यात्रा के बाद अब शीतकालीन यात्रा के लिए भी सरकार ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इसका उद्देश्य है कि श्रद्धालु शीतकालीन यात्रा पर भी आएं और भगवान के शीतकालीन गद्दी स्थलों का दर्शन करें। इस संबंध में बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में तीर्थाटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुरुआत की है, और इसके लिए सभी व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार और बीकेटीसी मिलकर एक कार्य योजना पर काम कर रहे हैं, जिससे शीतकालीन चारधाम यात्रा को गति मिलेगी। आर्थिकी को बल मिलेगा, रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की रही है।
#UttarakhandPilgrimae, #ChardhamYatra, #government, #BKTC