कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज उत्तराखंड के रामनगर में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए ​न्याय संकल्प सभा को संबोधित किया. प्रियंका ने अपने भाषण की शुरुआत उत्तराखंड से अपने लगाव के साथ की. उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि उनके पापा, भाई और उनके साथ ही उनके बच्चों ने भी देहरादून से शिक्षा ग्रहण की है. प्रियंका ने कॉर्बेट पार्क में बताई गई छुट्टियों का भी जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के भाषणों को पुराना बताया

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए उत्तराखंड में चुनाव प्रचार अब चरम पर है। जहां जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा कर माहौल बनाया वहीं जिले के रामनगर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज उत्तराखंड के रामनगर में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए ​न्याय संकल्प सभा को संबोधित किया. प्रियंका ने अपने भाषण की शुरुआत उत्तराखंड से अपने लगाव के साथ की।उन्होंने कहा कि उनके पिता,भाई और उनके साथ ही उनके बच्चों ने भी देहरादून से शिक्षा ग्रहण की है. प्रियंका ने कॉर्बेट पार्क में बिताई गई छुट्टियों का भी जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के भाषणों को पुराना बताया।

प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तराखंड से उनके परिवार का एक पुराना रिश्ता है। जिस जगह बचपन की मीठी-मीठी यादें होती हैं, वहां से खास रिश्ता होता है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को कौन संरक्षण दे रहा है यह मोदी सरकार बताएं ,साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार जनता को खुद निर्णय लेना है, की कैसा नेता चुनना है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को कौन संरक्षण दे रहा है यह मोदी सरकार बताएं ,साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार जनता को खुद निर्णय लेना है।, उन्होंने कहा मोदी जी कहते हैं अबकी बार मोदी सरकार, उन्होंने कहा कि आखिर और कितनी बार मोदी सरकार अब जनता त्रस्त हो चुकी है। प्रियंका गांधी ने लोगों से पूछा कि राजनीतिक भाषण सुना है या सच्चाई सुननी है। प्रियंका गांधी ने कहा कि पांच सालों में आपको एक बार मौका मिलता है कि अपना भविष्य बदल सकते हैं। चुनाव में चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी हो सभी के नेता भाषण देते हैं। आप सुनते हैं अब ये आप को तय करना है कि किसे चुनना है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां आने से पहले मैंने सोचा कि मोदीजी ने भाषण में क्या कहा। जब मैंने पांच मिनट भाषण सुना तो मुझे लगा कि कहीं गलती तो नहीं हो गई। लेकिन फिर से तारीख देखी तो वो ऋषिकेश का भाषण था, ऐसा लगा ये पुराना ही भाषण था। मोदीजी ने इस बार भी बार-बार मोदी सरकार कहा। प्रियंका ने लोगों से पूछा कि आप इन्हें कितने चुनावों में उन्हें ऐसा ही सुना। फिर मन में विचार आया कि कितने सालों के लिए भुगतेंगे आप। इस दौरान प्रियंका गांधी को सुनने हज़ारों की संख्या में किसान इंटर कॉलेज में लोगो की भीड़ एकत्रित थी।

Share and Enjoy !

Shares
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    × हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें