धर्मनगरी हरिद्वार में बैसाखी स्नान पर्व को लेकर देश के कोने कोने से श्रद्धालु हरकी पौड़ी पहुंचकर मां गंगा में स्नान कर आस्था की डुबकी लगा रागे है। साथ ही श्रद्धालु दान कर पुण्य का लाभ भी कमा रहे हैं। माना जाता है बैसाखी के दिन पवित्र नदियों में स्नान का एक अलग ही महत्व होता है। वैशाखी के पर्व पर स्नान के साथ दान का भी बहुत ज्यादा महत्व माना गया है मान्यता है बैशाखी के दिन किसानो द्वारा उगाई गई फसलों की कटाई की जाती है। इस दिन जो व्यक्ति अपनी नई फसल से कुछ अनाज जरूरतमंद व्यक्तियों को दान करता है तो उसके घर में हमेशा धनधान्य भरा रहता है। वहीं गंगा मे आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालुओं का कहना है। आज बैशाखी का स्नान है स्नान करके हमें काफी अच्छा लग रहा है ऐसी मान्यता है स्नान पर्व पर गंगा में डुबकी लगाने से सारे पाप नष्ट हो जाते है घर परिवार में सुख शांति बनी रहती हैं और माँ गंगा की कृपा सब पर बनी रहे यही कामना हमने माँ गंगा से कामना करी है।

Share and Enjoy !

Shares
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    × हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें