शंखनाद INDIA/देहरादून
उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने आज भिकियासैंण में अपना नामांकन पत्र भर दिया है। नामांकन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सांसद प्रदीप टम्टा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार महेश सिंह जीना ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र भरा| महेश जीना सल्ट के विधायक रहे स्व सुरेंद्र सिंह जीना के भाई हैं। नवंबर में विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का असामयिक निधन हो गया था। जिसके बाद से यह सीट लगातार खाली थी|
कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने सोमवार को अपने अपने उम्मीवार के नाम का ऐलान किया जिसके बाद आज दोनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया| कांग्रेस उम्मीदवार गंगा पंचोली पहले भी इसी सीट से अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं| गंगा पंचोली पिछले विधानसभा चुनाव में दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना से बहुत कम अंतर से हारी थी|
बता दें कि सल्ट विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को चुनाव होगा| उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा के मतदाता ग्लवस पहनकर वोटिंग करेंगे| निर्वाचन आयोग ने कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए ग्लवस पहनकर वोचिंग करने का फैसला लिया है|