शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को लेकर पहले चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है| अब दूसरे चरण के लिए बीजेपी-टीएमसी ने आज आखिरी दिन चुनावी रैलियों को संबोधित किया| दूसरे चरण के चुनाव के लिए एक अप्रैल को मतदान होगा| आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में रोड शो किया| तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रोडशो में बनर्जी ने रेयापाड़ा खुदीराम मोड़ से ठाकुर चौक तक आठ किलोमीटर लंबा सफर तय किया| ममता बनर्जी ने व्हीलचेयर पर बैठकर लोगों का अभिवादन किया|
इस दौरान ममता बनर्जी ने जनसभा को भी संबोधित किया| ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला| उन्होंने कहा कि बीजेपी बाहर से बंगाल में गुंडे लाकर हिंसा करा रही है| इस बार बीजेपी को बंगाल से बोल्ड आउट कर देना है| सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं नंदीग्राम में आज इसलिए खड़ी हूं, क्योंकि मुझे यहां के भाई-बहन और मां का आर्शिवाद चाहिए| उन्होंने लोगों से कहा कि बीजेपी वोट के लिए पैसा देगी तो रख लेना, क्योंकि यह आपका पैसा है जो बीजपी ने चोरी किया है, लेकिन बीजेपी को वोट नहीं देना|
ममता बनर्जी ने कहा कि वो अब एक बार नंदीग्राम आ गई है तो अब साथ नहीं छोड़ेंगी| ममता बनर्जी ने कहा कि मैं कहीं और से भी चुनाव लड़ सकती थी लेकिन नंदीग्राम के आंदोलन को आवाज देने के लिए मैंने इसे सिंगूर से ऊपर रखा है| ममता बनर्जी ने कहा कि वो माताओं और बहनों के सम्मान के लिए लड़ रही है|ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी खुद खून करके दोष तृणमूल कांग्रेस पर मंढती है| बाहरी गुंडे लेकर आ रही है, पुलिस पर अत्याचार कर रही है| उन्होंने कहा कि मैं नंदीग्राम से हल्दिया तक एक ब्रिज तैयार करवा दूंगी, जिससे 25 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी|