शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है| आए दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है| प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इन दिनों कोरोना संक्रमण के चलते आईसोलेशन में हैं| हालांकि आइसोलेशन में रहकर भी सीएम लगातार आधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं| सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना कहर को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं| साथ ही सीएम ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की है| इसके अलावा कोरोना के नियमों का पालन करेन के भी निर्देश दिए हैं| सीएम आइसोलेशन में रहकर भी कोरोना महामारी को लेकर चिंतित हैं और प्रदेश में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे हैं|
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना आंकड़ों को देखते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं| सीएम तीरथ सिंह रावत ने आज कोरोना पर रोकथाम के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ बैठक की| सीएम ने अधिकारियों को आरटी पीसीआर टेस्ट और वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा सीएम ने हरिद्वार कुंभ स्नानों को देखते हुए वहां वैक्सीनेशन और आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए भी अधिकारयों को निर्देश जारी किए| सीएम ने कहा कि राज्य में जिन स्थानों पर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहां कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं साथ ही टीकाकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। सीएम ने कहा कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहां से आने वालों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि अगर की भी व्यक्त कोरोना के नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।