शंखनाद INDIA/अर्जुन सिंह/थल, पिथौरागढ़
.बिजली वितरण उपखण्ड गोचर ने आज निजी व सरकारी विभाग के लगभग 90 उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन काट दिए हैं.विद्युत विभाग के अवर अभियंता मुकेश सिंह ने बताया लगभग 400 से अधिक उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग का 40 लाख रुपए का बिल वसूला जाना हैं.(गौचर उप खण्ड के थल, मुवानी नाचनी क्षेत्र)
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोचर पर एक लाख पाँच हजार,भारतीय स्टेट बैंक नाचनी के एटीएम पर एक लाख पैंतीस हजार,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुवानी पर नब्बे हजार,पटवारी चौकी नाचनी पर एक लाख,भारत दूर संचार निगम गोचर टॉवर पर चालीस हजार,लोनिवि गेस्ट हाऊस गोचर पर बाईस हजार,कानूनगो मुवानी चौकी पर सताई हजार, मुवानी में दो आटा चक्की पर एक -एक लाख ,पशुपालन विभाग थल तेरह हजार आईटीआई गौचर चालीस हजार कि धनराशि बकाया है, और के विधुत सयोजन काटे जा रहे है,आज विद्युत विभाग के अवर अभियंता मुकेश सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुवे
आज नब्बे बकायादारों के विद्युत संयोजन विच्छेद कर दिए हैं.और शीघ्र 400 बकाया उपभोक्ताओं पर भी विद्युत संयोजन काटने की कार्यवाही की जा रही है.इस कार्यवाही में मीटर रीडर हिमांशु अवस्थी,लाइनमैन सुभाष कुमार,महेश कुमार थे.