शंखनाद/INDIA/बागेश्वर

कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए द्वितीय चरण में फ्रंट लार्इन में कार्य कर रहें अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वैक्सीनेशन का कार्य किया जाना हैं, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पंत की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुर्इ। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दियें कि द्वितीय चरण में फ्रंट लार्इन में कार्य कर रहें अधिकारी एवं कर्मचारियो का टीकाकरण किया जाना है, जिसमें राजस्व विभाग, पुलिस, पीआरडी, होमगार्ड तथा नगर पालिका आदि के कार्मिक शामिल है, जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागीय कार्मिकों की सूची तत्काल उपलब्ध कराना के निर्देश दियें, ताकि सभी कर्मचारियों का डाटा कोविड-19 पोर्टल पर अपलोड किया जा सकें। उन्होने कहा कि इसमे सभी अधिकारी शीर्ष प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम चरण में स्वास्थ कर्मचारियों एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों का टीकाकरण किया जा रहा हैं जिसके सफलता के लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक कार्मिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करे। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों से कहा कि वे भी अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहें टीकाकरण कार्य पर विशेष निगरानी रखते हुए बाल विकास विभाग के अधिकारियों का इसमें कार्य में विशेष सहयोग लिया जाय तथा सभी आंगनबाडी कार्यकत्रियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0डी0 जोशी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, काण्डा राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, अधि0अधि0 नगर पालिका राजेदव जायसी, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भावेश जगरिया, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल,ई-डिस्ट्रिक मैनेजर रोहित बहुगुणा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें