शंखनादINDIA/ किशन पाठक /गंगोलीहाट पिथौरागढ़ /
तहसील क्षेत्र के अंतिम छोर पनार से रस्यूना ग्राम पंचायत के 150 परिवारों के लिए पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा बनाए जा रहे 7km सड़क का निर्माण कार्य का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला ने समारोह पूर्वक किया रस्यूना ग्राम पंचायत के लगभग 150 परिवारों की वर्षों पुरानी माग पूरी होने पर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया 2 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क में पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है समारोह में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नवीन महरा नगर अध्यक्ष दिनेश धानिक विधायक प्रतिनिधि सुरेश जोशी गोकुल रंगोला रघुवीर सिंह सुरेश पंण्डा ग्राम प्रधान कमल सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रदीप गिरी ठेकेदार राम सिंह बिष्ट मोहन कार्की नीमा परभणी भगवान बिष्ट आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे इस अवसर पर 60 ग्रामीणों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की