bageshwar news

बागेश्वर के कपकोट के पौंसारी गांव में शुक्रवार को बादल फटने के कारण भारी नुकसान हो गया। मलबे में दबने के कारण पौंसारी गांव की दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि तीन पुरूष लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है।

बागेश्वर में बादल फटने से तबाही, दो महिलाओं की मौत

बागेश्वर के पौंसारी गांव में शुक्रवार को बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक पौंसारी गांव के एक मकान के भूस्खलन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि तीन लोग अभी भी लापता है। पुलिस और एसडीआरएफ लगातार लापता लोगों की तलाश कर रही है। लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

दो महिलाओं के शव बरामद, तीन लापता

जिलाधिकारी बागेश्वर ने बताया कि आपदा प्रभावित गांव पौसारी में राहत बचाव कार्य जारी है। विधायक सुरेश गढि़या, डीएम आशीष भटगाांई भी मौके पर पहुंचे हैं। अब तक दो महिलाओं के बरामद शव बसंती देवी और बछुली देवी के बताए जा रहे हैं। जबकि रमेश चंद्र जोशी, गिरीश चंद्र और पूरन चंद्र लापता हैं।