chamoli accident

चमोली जिले के कर्णप्रयाग में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

कर्णप्रयाग में खाई में ट्रक गिरने से चालक की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक कर्णप्रयाग के कालेश्वर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की जानकारी पर चौकी लंगासू पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पुलिस ने घायल को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है।

देहरादून में आज आचानक बजें सायरन तो घबराएं नहीं, ये है वजह