पति की हत्या

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। मेरठ की मुस्कान की तरह ही किच्छा में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला मे प्रेमी के साथ मिलकर पति की लाश को ठिकाने भी लगा दिया और पति के लापता होने का नाटक करती रही।

 पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया पति का मर्डर

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में पुलिस ने खेत में मिली लाश मामले का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा। बता दें कि पारुल निवासी वार्ड नंबर एक मल्ली देवरिया निवासी ने  17 मार्च 2025 को किच्छा थाने में तहरीर दी। जिसमें बताया था कि उसका पति 15 मार्च की रात से घर वापस नहीं आया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो कुछ ही घंटों में पुलिस को महिला के पति की लाश गांव में ही गेहूं के खेत में मिली। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के भाई ने जताई थी हत्या की आशंका

हरीश की लाश मिलने के बाद 19 मार्च को उसके भाई शंकर ने किच्छा कोतवाली पुलिस से अपने भाई की हत्या होने की आशंका जताई। उसने अपनी भाभी पारूल और ठेकेदार रईस उर्फ बाबू पर हत्या का आरोप लगाया। शंकर ने पुलिस से कहा कि भाई के लापता होने की खबर भाई ने उनसे छिपाए रखी। जिसके बाद पुलिस ने इस एंगल से भी मामले की जांच शुरू की।

जब पुलिस ने पारुल के घर दबिश दी तो रईस उर्फ बाबू भी वहीं मिला। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने हरीश की हत्या का जुर्म कबूल किया। आरोपी पत्नी पारूल ने बताया कि वो रईस उर्फ बाबू से प्यार करती है इस बात का पता हरीश को चल गया था। जिसके चलते वो उसके साथ मारपीट करता है। इसलिए दोनों ने उसे रास्ते से हटाने के लिए मारने का प्लान बनाया था।