GT vs RR

बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया मैच चर्चाओं का विषय बन गया है। मैच का चर्चाओं में होने की वजह राजस्थान रॉयल्स की टीम पर लगा भारी जुर्माना है। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर बीते रोज हुए मैच में 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम पर क्यों लगा भारी जुर्माना ?

GT vs RR के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। टीम को मैच में 58 रनों से बड़ी हार मिली। गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 217 रन का स्कोर बनाया था। जिसे राजस्थान रॉयल्स की टीम हासिल नहीं कर पाई। मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है

प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर 6 लाख का जुर्माना

आईपीएल द्वारा मीडिया को दिए गए एक बयान मे कहा गया है कि ‘चूंकि ये आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था। जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए सैमसन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया’। इसके साथ ही बयान में ये भी कहा गया है कि ‘इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर 6 लाख रुपए या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया जाएगा’।