प्रदेश में बीते एक महीने से बारिश का सिलसिला जारी है। इस मानसून सीजन पहाड़ों से लेकर मैदान तक हुई बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त करके रख दिया है। आज भी प्रदेश के सात जिलों में बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही आने वाले कुछ दिनों तक भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश के आसार
मंगलवार को भी प्रदेश में बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज देहरादून समेत टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है।
29 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम ?
आने वाले दिनों में मौसम के हाल की बात करें तो फिलहाल बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। अगले तीन दिनों तक यानी कि 29 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 29 अगस्त तक प्रदेश में बारिश होगी खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं।