शंखनादINDIA/प्रदीप महरा /बेरीनाग, पिथौरागढ़/

पुरानाथल के ग्रामीणों में आक्रोश
120 लोगों को जल संस्थान ने भेजा नोटिस
बेरीनाग।विकास खंड के पुरानाथल गांव के ग्रामीणों ने जल संस्थान पर बिना पानी के ही बिल देने और वसूली का नोटिस भेजने का आरोप लगाया। ग्रामीणों इस समस्या को लेकर विधायक मीना गंगोला और ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला को ज्ञापन सौंपकर बताया वर्ष 2013 में गोरघटिया पुरानाथल में पेयजल योजना में कुछ घरों के आगे स्टैंन पोस्ट बना दिये थे।कुछ समय के बाद इन स्टैंन पोस्टों में पानी आना बंद हो गया।पानी नही आने की शिकायत कई बार ग्रामीणों विभाग से की।लेकिन उसके बाद भी नलों में पानी नही आया। जल संस्थान के द्वारा बिल भी नही दिया गय।आठ वर्ष के बाद अचानक जल संस्थान के गांव के 120 परिवारों को पानी का बिल जमा करने को लेकर आरसी काटकर राजस्व विभाग को भेज दी है। नोटिस मिलने के बाद से ग्रामीण परेशान हो गये है। ग्रामीणों ने बताया कि एक परिवार 8 हजार से अधिक का बिल आया है।जबकि उनके द्वारा पूर्व में पानी के कनैक्शन के लिए कोई भी आवेदन नही किया था। सिर्फ स्टैंन पोस्ट से ही पानी भरते थे।सिर्फ एक साल तक स्टैंन पोस्ट से पानी मिला और उसके बाद वह बंद हो गया। ग्रामीणों ने बिल माफ करने की मांग की है। इधर विधायक मीना गंगोला ने बताया कि इस संदर्भ में जिलाधिकारी और जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जायेगा। ज्ञापन सौपने वालों में राजेन्द्र राम,आनन्द राम,लालू राम,मोहन राम,हयात राम,दीवान,जीवन,कमल सहित आदि मौजूद थे। इधर जल संस्थान के अवर अभियंता महेश रौतेला ने बताया कि वर्ष 2012 जल निगम ने पेयजल योजना जल संस्थान के आई थी। उसके बाद लगातार ग्रामीणों को पानी देने के साथ ही बिल भी दिय गया।लेकिन इनके द्वारा पानी का बिल जमा नही किया गया।जिस कारण राशी बड गयी। विभाग के द्वारा बिल जमा करने की कार्रवाई की गयी है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें