चुनाव आयोग ने आम चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भारत निर्वाचन आयोग पहुंचे। उन्होंने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान किया।आयोग ने लोकसभा की कुल 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव का ऐलान किया है। सभी चरणों की वोटिंग की गिनती एक साथ 4 जून को होगी।
पहला चरण⤵️
20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगी. 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
दूसरा चरण के तहत 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 26 अप्रैल को मतदान होगा.
तीसरा चरण के तहत सात मई, चौथे चरण के तहत 13 मई और पांचवे चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे.
छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा।
लोकसभा चुनाव 543 लोकसभा सीट
उत्तराखंड में होंगे पहले फेज में वोटिंग यानी 19 अप्रैल को होगा मतदान।
देश में आज से आदर्श आचार संहिता लागू।
भारत में 7 चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव।
19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा।
19 अप्रैल को 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग।
26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होगा।
26 अप्रैल को 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग।
7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग होगी।
7 मई को 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
13 मई को चौथे चरण की वोटिंग होगी।
13 मई को 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
20 मई को 5वें चरण की वोटिंग होगी।
20 मई को 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग।
25 मई को 6वें चरण की वोटिंग होगी।
25 मई को 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
1 जून को 7वें चरण के लिए वोटिंग होगी।
1 जून को 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे
विधानसभा चुनाव कब कहां होंगे?
अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को चुनाव होगा. 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा।
सिक्किम 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
आंध्र प्रदेश में चुनाव 13 मई को होगा।
ओडिशा में पहले चरण का चुनाव 13 मई और दूसरे चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे।
तीन चरणों में 26 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होंगे. ये चुनाव भी आम चुनावों के साथ होंगे।
2024 लोकसभा चुनावों में 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं. 1.5 करोड़ चुनाव कर्मचारी होंगे. चुनाव में 55 लाख ईवीएम मशीन इस्तेमाल होंगी.
महिला वोटर्स की संख्या 47 करोड़ के क़रीब है.
क़रीब एक करोड़ 82 लाख नए वोटर 2024 चुनावों में वोट डालेंगे.
पहली जनवरी 2024 को जिनकी उम्र 18 साल नहीं हुई थी, उनका भी नाम हमने जोड़ा है, वो आगे वोट दे सकते हैं. 13.4 लाख आवेदन है, जो 1 अप्रैल 2024 तक 18 साल के हो जाएंगे.
21 से 31 साल के वोटर्स की संख्या क़रीब 19 करोड़ 70 लाख है.
85 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 82 लाख है. क़रीब 88 लाख विकलांग मतदाता हैं, इनके लिए ख़ास इंतज़ाम किए गए हैं.
इस बार पूरे देश में 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन पर 55 लाख ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल होगा,यानी मतदान कराया जाएगा।
उम्मीदवारों को देना होगा PAN, तीन बार ही अखबारों में ऐड।
चुनाव प्रचार के लिए ईको-फ्रेंडली सामग्री के इस्तेमाल की भी सलाह दी गई है। कोई भी उम्मीदवार अखबार में 3 बार ही विज्ञापन दे सकेगा। यदि कोई उम्मीदवार अपने PAN कार्ड की जानकारी नहीं देता है तो उसकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी। यही नहीं, उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। सोशल मीडिया पर खर्च की गई रकम को भी उम्मीदवारों के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा। सभी उम्मीदवारों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी भी देनी होगी।
लोकसभा चुनाव 2024 में 97 करोड़ वोटर
2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ लोग वोटिंग कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की थी।आयोग ने बताया कि वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है। 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6% की बढ़ोतरी हुई है। चुनाव आयोग ने कहा- दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं। साथ ही जेंडर रेशो भी 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है।