रूद्रप्रयाग

रूद्रप्रयाग के सीतापुर-कोणगढ़ में ढाबे तोड़ने से ग्रामीण भड़क गए। सड़क चौड़ीकरण को लेकर पहुंची राजमार्ग विभाग की टीम का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। ग्रामीणों जिला प्रशासन और राजमार्ग विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला।

सीतापुर-कोणगढ़ में ढाबे तोड़ने से भड़के ग्रामीण

केदारनाथ यात्रा से पूर्व राजमार्ग विभाग की ओर से सड़क चौड़ीकरण को लेकर सीतापुर-कोणगढ़ में स्थानीय लोगों के ढाबे तोड़ने की कार्यवाही की गई जिसका ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया। बता दें कि राजमार्ग विभाग की टीम सीतापुर कोणगढ़ में सड़क सुधारीकरण को लेकर चौड़ीकरण का कार्य करने पहुंची।

उनके द्वारा स्थानीय लोगों के भवनों पर निशान लगाने की कार्यवाही शुरू की गई, जिसका स्थानीय लोगों ने पुरजोर विरोध किया। सड़क दुरुस्त करने को लेकर राजमार्ग विभाग स्थानीय लोगों के ढाबे तोड़ने लगा। ढाबों के अंदर रखे सामान को निकालने तक का समय नहीं दिया गया।