शंखनाद INDIA /गंगोलीहाट/किशन पाठक /

पिथोरागढ तहसील क्षेत्र के बेल पट्टी की 30 ग्राम पंचायत हैं पेयजल समस्या से ग्रसित हैं तहसील क्षेत्र की 30 ग्राम पंचायतों के लिए वर्ष 2015 में बेल पट्टी पंपिंग पेयजल योजना का प्रस्ताव बनाया गया था जिसके तहत ग्राम पंचायत नाली टिमटा चमडूंगरा दूनी नाली चहज बटकातोली पिपली निगल्टी अस्कोट रौतेला बडेना डयूल काण्डा बोकटा डमडे टोडिल चौडधुरौली बनेलागाव पाली पल्याल सुनखोला बुगली खतीगाव सुरखालपाठक भामा जरमालगाव सुगडी धराडीकुण्ड नैनोलीकैणा गानुरा रैतोला आदि ग्राम सभाओं को पेयजल आपूर्ति होनी थी उत्तराखंड पेयजल निगम गंगोलीहाट द्वारा 4139 .57 करोड़ की योजना के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन स्तर पर 2019 में भेजा गया जिसका तकनीकी परीक्षण भी पूर्ण हो चुका है डी पी आर शासन स्तर पर लंबित है लेकिन शासन से आज तक भी उक्त योजना की स्वीकृति हेतु कोई सूचना विभाग को प्राप्त नहीं हुई है पानी के अभाव में उक्त ग्राम पंचायतों के लोग पलायन करने को मजबूर हैं क्षेत्र की जनता ने उक्त पंपिंग पेयजल योजना का शीघ्र निर्माण न होने पर बृहद आंदोलन करने का निर्णय लिया है विभाग द्वारा बनाए गए बनाए गए प्राकलन मैं ग्राम पंचायत भामा में मुख्य टैंक तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक टैंक बनाने का प्रस्ताव रखा गया है अब देखना यह होगा की क्षेत्र की इतनी बड़ी आबादी को कब पानी मिल पाएगा कब इनकी प्यास बुझेगी

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें