शंखनादINDIA /  गंगोलीहाट पिथोरागढ /किशन पाठक

आज दिनांक 20/1/2021 को गंगोलीहाट क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा गंगोलीहाट( बेरीनाग/गणाईगंगोली/ गंगोलीहाट) के कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह मैं समय हयात सिंह बोहरा ब्लॉक अध्यक्ष गंगोलीहाट की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री भुवन चंद्र पांडे (विधानसभा प्रभारी गंगोलीहाट) उपस्थित है।उक्त बैठक मैं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संभावित प्रत्याशियों द्वारा विधानसभा प्रभारी के समक्ष अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की गई। जिनमें मुख्य रुप से श्री खजान चंद गुड्डू (पूर्व दर्जा राज्यमंत्री कॉग्रेस उत्तराखंड सरकार), श्री नारायण राम आर्य( पूर्व विधायक (गंगोलीहाट विधानसभा ),श्रीमती मालती आर्य (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), मनोज सानी,भीम कुमार, हिमाशु आगरी, गोविंद भारती (पूर्व दायित्व धारी कांग्रेस सरकार),श्री हरीश कुमार (अध्यक्ष हरीश रावत ब्रिगेड )मुख्य हैं। उक्त बैठक में विधानसभा प्रभारी द्वारा मुख्य रूप से पार्टी हाईकमान द्वारा जिस प्रत्याशी को टिकट प्रदत किया जाएगा संभावित प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता सभी एकजुट होकर उक्त प्रत्याशी का पूर्ण समर्थन करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर पार्टी हित में कार्य करने / एवं पार्टी को जीत दिलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया । *तत्पश्चात गंगोलीहाट मुख्य तिराहे पर महंगाई के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है।* उक्त बैठक में मुख्य रूप से श्रीमती रेखा भंडारी (पूर्व ब्लाक प्रमुख बेरीनाग), श्री महेश दसीला (पीसीसी सदस्य), श्री चंदन वाणी( जिला पंचायत सदस्य गणाई), श्री दीपक नेवलिया (ब्लाक अध्यक्ष बेरीनाग),श्री सूरज सिंह (अध्यक्ष गणाई), श्री नारायण सिंह बोरा (नगर अध्यक्ष गंगोलीहाट),श्री नयन वाणी (गणाई यूथ अध्यक्ष), श्री नीरज रावल( नगर अध्यक्ष यूथ कांग्रेस गंगोलीहाट ),श्री भगत सिंह परगाई (ग्रामीण यूथ अध्यक्ष), श्री पंकज बोरा (विधानसभा यूथ अध्यक्ष गंगोलीहाट) श्रीनाथ लाल साह( वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता)मनोज टमटा मोहन बोरा गंगोलीहाट आदि उपस्थित

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें