शंखनाद INDIA/ देहरादून

राजभवन में आज से दो दिवसीय वसंतोत्सव का आगाज हो गया है| राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया| वसंतोत्सव में आम लोगों के लिए निशुल्क प्रवेश रखा गया है| हालांकि आयोजन में कोरोना संक्रमण को लेकर कई गाइडलाइन जारी की गई है और सभी से इन गाइडलांइस का खास ख्याल रखने की अपील की गई है| वसंतोत्सव के दौरान वृंदावन की फूलों की होली का आयोजन भी किया जाएगा| दो दिवसीय वसंतोत्सव के आयोजन में पुष्प उत्पादकों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी| सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदर्शनी आमजनों के लिए खुली रहेंगी| रविवार को पुरस्कार वितरण व समापन समारोह आयोजित किया जाएगा|

बता दें कि उत्तराखंड में हर साल वसंतोत्सव का आयोजन किया जाता है| लेकिन पिछले साल कोरोना संक्रमण की वजह से वसंतोत्सव का आयोजन नहीं किया गया था| इस बार वसंतोतस्व के आयोजन में कोविड-19 नियमों का खास ख्याल रखा गया है| साथ ही वसंतोत्सव में आने वाले सभी लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की गई है|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें