शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

देश में लगातार कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं| कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन मामले लगातार बढ़ते जा रहा है| कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भारत में तेजी से फैल रही है| नए केस के मामलों में हर दिन इजाफा हो रहा है जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है|  कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर सामने आई है| भारत बायोटेक की वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल में तीसरा डोज भी दिया जाएगा|

इस क्लीनिकल ट्रायल के लिए भारत बायोटेक को सेंट्रल ड्रग स्टैण्डर्ड कंट्रोलर आर्गेनाईजेशन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी से अनुमति मिल गई है| वैक्सीन के दूसरे चरण का ये एक्सटेंशन है| इसमे वैक्सीन की दूसरी डोज के 6 महीने बाद ये तीसरी डोज दी जाएगी| इसके बाद अगले 6 महीने तक इसका फॉलोअप किया जाएगा| इस ट्रायल में तीसरी डोज 6 माइक्रोग्राम की होगी|

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में देश में 81,466 नए मामले सामने आए हैं| इसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 23 लाख 3 हजार 131 हो गए हैं| पिछले 24 घंटे में 469 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1 लाख 63 हजार 396 पहुंच गया है| स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 50356 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और अब तक 1 करोड़ 15 लाख 25 हजार 39 लोग ठीक हो चुके हैं| पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक्टिव मामलों में 31110 की बढ़ोतरी हुई है और देशभर में 6 लाख 14 हजार 696 लोगों का इलाज चल रहा है|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें