मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोल्हुखेत के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार पिता-पुत्र अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरे। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 10 बजे की है। असवाक अहमद (40) पुत्र फारूक अहमद निवासी रायपुर अधोईवाला अपने बेटे फैजान अहमद (14) के साथ देहरादून से पेंट-पुताई का काम करने के लिए मसूरी जा रहे थे। रास्ते में कोल्हुखेत के पास उनकी बजाज प्लैटिना बाइक (UK07 AB 7926) अचानक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रेस्क्यू कर घायल फैजान अहमद को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं असवाक अहमद की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
