हरिद्वार। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों नीलेश्वर मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान श्रद्धा जोशी, निवासी ब्रह्मविहार कॉलोनी फेस-1, हरिद्वार और अक्षत शर्मा, निवासी कनखल, हरिद्वार के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। श्रद्धा मेडिकल की छात्रा थी, जबकि अक्षत के पिता गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बताए जा रहे हैं।

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों स्कूटी पर चलते हुए वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे बने गड्ढे के कारण स्कूटी असंतुलित होकर गिर गई। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने हाईवे की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताई है। चंडीघाट से चिड़ियापुर तक करीब 30 किलोमीटर के हिस्से में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। अधूरे फ्लाईओवर, टूटी सड़कें, वन-वे व्यवस्था और सड़क किनारे पड़ा निर्माण सामग्री हादसों का कारण बन रही है। लोगों ने प्रशासन से जल्द सड़क व्यवस्था सुधारने की मांग की है।