पर्यटक का रेस्क्यू

तुंगनाथ से चन्द्रशिला घूमने गए एक पर्यटक का बर्फ में खेलते समय पैर फ्रैक्चर हो गया। एसडीआरएफ की टीम ने चार किलो मीटर की चढ़ाई चढ़ने के बाद स्ट्रेचर से घायल पर्यटक का रेस्क्यू किया। सड़क पर लाने के बाद उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

पर्यटक का पैर फ्रैक्चर होने पर SDRF ने किया रेस्क्यू

रूद्रप्रयाग जिले में तुंगनाथ मंदिर से चन्द्रशिला घूमने गए एक पर्यटक के बर्फ में गिरने से पैर फ्रैक्चर हो गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम इंचार्ज आशीष डिमरी के नेतृत्व में टीम रतूड़ा से रवाना हुई। करीब चार किमी की चढ़ाई चढ़ने के बाद टीम मौके पर पहुंची। स्ट्रेचर के माध्यम से पर्यटक को चोपता लाकर सड़क मार्ग से 108 के माध्यम से इलाज के लिए भेजा गया।

दिल्ली से घूमने के लिए आए थे चोपता

मिली जानकारी के मुताबिक  मंगलवार को दिल्ली निवासी पर्यटक आशुतोष अपने  दोस्तों के साथ चोपता से चार किमी ऊपर चन्द्रशिला घूमन गए थे। यहां बर्फ में गिरने से उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। उनके साथियों ने किसी तरह घटना की सूचना पुलिस तक पहुंचाई।

पुलिस की ओर से एसडीआरएफ टीम को जानकारी देने के बाद इंचार्ज आशीष डिमरी के नेतृत्व में टीम चोपता के लिए रवाना हुई। चोपता से चार किमी ऊपर पैदल चलकर टीम मौके पर पहुंची और पर्यटक को प्राथमिक उपचार देकर स्ट्रेचर के माध्यम से सकुशल चोपता लाकर 108 को सुपूर्द किया। जिसके बाद पर्यटक को इलाज के लिए भेजा गया।