उत्तराखंड की दस बड़ी खबरें
  1. वन्य जीव सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा कैंपा योजना से खरीदे गए 23 बोलेरो कैम्पर वाहन, सीएम धामी ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
  2. सिलक्यारा टनल का आज हुआ ब्रेक थ्रू, सुंरग के आर-पार होने पर सीएम धामी ने जताई खुशी, बाबा बौखनाग मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी सीएम रहे मौजूद
  3. उत्तरकाशी में मर्णिकर्णिंका घाट पर रील बनाने के चक्कर में नदी में बही महिला, 11 साल की मासूम बेटी किनारे से खड़े होकर मम्मी-मम्मी चिल्लाती रही। लेकिन देखते ही देखते मां नदी की लहरों के बीच आखों से ओझल हो गई।
  4. चंद्रभागा नदी में तैरता मिला नरेंद्र नगर तहसील में तैनात अमीन का शव, सिर को पत्थर से बुरी तरह कुचला गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
  5. नैनीताल में हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर पालिका ने बारह पत्थर और फांसी गधेरा क्षेत्र में दो नए टोल बूथों का संचालन किया शुरू, अब नैनीताल में प्रवेश पर प्रति वाहन 300 रुपए देने होंगे।
  6. हरीश रावत ने उत्तरकाशी के मुखबा से की गंगा सम्मान यात्रा की शुरुआत, इस दौरान हरदा ने हर्षिल घाटी और गंगा किनारे बसे लोगों से की बातचीत।
  7. खटीमा में जानवर चराने गए दस साल की मासूम से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 3 नाबालिग किशोरों पर आरोप लगे हैं। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
  8. रूद्रप्रयाग – गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर विस्तारीकरण कार्य धीमी गति से होने के कारण लग रहा ट्रैफिक जाम, घंटों जाम लगने से राहगीरों को परेशानियो का करना पड़ रहा है सामना
  9. बागेश्नर खड़िया खनन मामले में हुई सुनवाई, आयकर विभाग ने पेश की रिपोर्ट
  10. केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़े खच्चरों के बीमार होने पर उन्हें किया जाएगा क्वारनटीन, कोटमा और फाटा में सेंटर बनाए गए हैं।