सोमवार को सेना ने ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले के तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया है। मंगलवार को लोकसभा में अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीन आतंकवादियों के नाम बताए।
पहलगाम हमले के तीनों आतंकी हुए ढेर
मंगलवार को लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीन आतंकवादियों के नाम बताए। सोमवार को मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सदस्य थे। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मारे गए आतंकी सुलेमान, अफगान और जिबरान जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में सीधे तौर पर शामिल थे।
आतंकियों के मददगार भी हिरासत में
मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में बोलते हुए शाह ने कहा, “कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी – सुलेमान, अफगान और जिबरान – मारे गए।” उन्होंने संसद को आगे बताया कि “जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों ने हिरासत में रखे गए लोगों से उनकी पहचान करवाई।”
#WATCH | Delhi | On Operation Mahadev, Union Home Minister Amit Shah says, "… In the Operation Mahadev, Suleman alias Faizal…, Afghan and Jibran, these three terrorists were killed in a joint operation of the Indian Army, CRPF and J&K Police… Suleman was an A-category… pic.twitter.com/Nq04i1y814
— ANI (@ANI) July 29, 2025