Ukhimath: भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी के नाम से विख्यात ऊखीमठ में नगर निकाय के तीसरे चुनाव सम्पन्न होने जा रहे हैं। नामांकन पत्र खरीदने के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन महिलाओं ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। वर्ष 2013 में पहली बार अस्तित्व में आई ऊखीमठ नगर पंचायत दूसरी बार सामान्य महिला के लिए आरक्षित रखी गई है।

अध्यक्ष पद पर अधिकृत होने के लिए भाजपा और कांग्रेस से कई महिलाओं ने दावेदारी की है। भाजपा के पर्यवेक्षक ऊखीमठ पहुंच कर दावेदारों की नब्ज टटोल चुके हैं, जबकि कांग्रेस से दो दावेदारों ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से मुलाकात कर अपनी दावेदारी पेश की है।

ऊखीमठ नगर पंचायत को चार वार्डों में विभाजित किया गया है, जहां पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। कुल 2223 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें 1143 महिलाएं और 1080 पुरुष शामिल हैं। नगर पंचायत के अंतर्गत पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 63 महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।