उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को देवप्रयाग के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। तो वहीं सोमवार सुबह यमुनोत्री हाईवे पर फिर से बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यमुनोत्री हाईवे के पास बड़ा सड़क हादसा
यमुनोत्री हाईवे पर चामी के पास एक पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में वाहन में सवार चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन परचून का सामान लेकर मोरी जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही ये हादसा हो गया।
शवों की अब तक नहीं हो पाई पहचान
उत्तरकाशी के डामटा में यूटिलिटी खाई में गिरने की जानकारी पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। नौगांव चौकी प्रभारी एसआई राजेश कुमार ने हासदे में तीनों लोगों के मौत की पुष्टि की है। मिली जानकारी के मुताबिक तीनों शवों को अभी खाई से बहार निकाला जा रहा है। हादसे में मारे गए तीनों लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शवों की शिनाख्त में जुट गई है।