युद्ध का सायरन
देश के अन्य हिस्सों की तरह ही आज उत्तराखंड में भी मॉक ड्रिल की जाएगी। प्रदेश में ये ड्रिल राजधानी देहरादून में की जाएगी। प्रशासन और सिविल डिफेंस ने आज बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारियां पूरी कर ली हैं। शाम चार बजे देहरादून के पांच इलाकों में युद्ध का सायरन बजेगा।

देहरादून में यहां बजेगा युद्ध का सायरन

देहरादून में शाम चार बजे होने वाली मॉक ड्रिल की प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। शाम चार बजे शहर के पांच स्थानों पर एयर रेड सायरन बजने के साथ मॉक ड्रिल शुरू हो जाएगी। इस दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का अभ्यास किया जाएगा। सिविल डिफेंस के स्वयंसेवी ये अभ्यास करेंगे।

इन पांच स्थानों पर किया जाएगा अभ्यास

बता दें कि आराघर चौकी, धारा चौकी, एनआईईपीवीडी, कलेक्ट्रेट और लक्खीबाग पुलिस चौकी पर ड्रिल की जाएगी। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में मॉक ड्रिल को लेकर सिविल डिफेंस के साथ बैठक की गई। जिसमें ड्रिल से जुड़ी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इस से पहले मंगलवार को पांचों स्थानों पर एयर रेड सायरन की जांच भी की गई।