शंखनाद INDIA/नारायणबगड़-:  बीसीसीआई की ओर से उत्तराखंड क्रिकेट को मान्यता मिलने के बाद पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन के विस्तार में विकास खंड नारायणबगड़ में भी एसोसिएशन की कमेटी का विधिवत गठन किया गया।पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन जिला चमोली की ओर से नियुक्त विकास खंड नारायणबगड़ प्रभारी भरतसिंह नेगी की आध्यक्षता में एक बैठक जीआईसी के सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में सर्व प्रथम आमंत्रित सभी अतिथियों का माल्यार्पण व बैज आलंकरण करते हुए स्वागत किया गया।वक्ताओं द्वारा केंद्र सरकार और बीसीसीआई का उत्तराखंड क्रिकेट को मान्यता देने के लिए आभार प्रकट किया गया।बैठक में पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन का विस्तार और क्रिकेटरों के विकास और जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग के चयन पर चर्चा की गई।इसके बाद सर्वसम्मति से पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन ब्लाक कमेटी का चुनाव किया गया।

जिसमें भरतसिंह नेगी अध्यक्ष, दलीपसिंह नेगी उपाध्यक्ष,सचिव देवेन्द्र सिंह बुटोला,कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह नेगी को चुना गया।इसके साथ ही सुरेन्द्र धनेत्रा (मीडिया प्रभारी)प्रदीप बुटोला(सोशल मीडिया प्रभारी)नरेन्द्र सिंह भंडारी, प्रमोद बुटोला व उमेश परिहार को कमेटी का सक्रिय पदाधिकारी सदस्य चुना गया।

बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए ब्लाक की जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग की टीमों के चयन के लिए शीघ्र.ही क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा।जिसमे बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जिलास्तरीय टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन ब्लाक कार्यकारिणी करेगी।इसके लिए कमेटी जल्द ही सर्कुलर जारी करेगी।

साथ ही क्षेत्र के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों से आह्वान किया गया है कि वे संबंधित ब्लाक कमेटी के पदाधिकारियों के संपर्क में रहकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।बैठक का संचालन हरेन्द्र सिंह नेगी ने किया।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें