देहरादून में एक परिवार को बंधक बनाकर बादामों ने लूट की वारदात के साथ दो लोगो का अपहरण कर लिया। अपहरण किए गए दोनों लोगों को बदमाशों ने उत्तराखंड का उत्तराखंड का बॉर्डर पार करने के बाद सहारनपुर के बिहारीगढ़ क्षेत्र में छोड़ दिया। घटना देहरादून के बसंतविहार के पॉश इलाके के एक अपार्टमेंट की है।
हथियारों से लैस 3 बदमाश फ्लैट में दाखिल हुए और तकरीबन 2 से 3 घन्टे परिवार को चाकू और तमंचे के बल पर बंधक बना लिया, जिसके बाद अन्य साथियों ने बड़े आराम से पूरे घर को खंगाला और 7 लाख की नकदी के साथ 20 तोला सोना लेकर विकास त्यागी के बेटे हार्दिक और भाई का अपहरण कर अपने साथ ले गए। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है। आपको बता दें कि विकास त्यागी का इम्पोर्ट एक्पोर्ट का व्यापार है जोकि दुबई में रहकर करते हैं और उनका परिवार देहरादून में रहता है। विकास त्यागी के छोटे बेटे हार्दिक ने बताया कि जब तमंचे के बल पर चाचा भतीजे दोनों को अपहरण कर अपने साथ ले जा रहे थे तो बदमाश सभी के फोन चेक कर रहे थे, जिसमें उन्हें देहरादून एसएसपी अजय सिंह के साथ हार्दिक का फोटो दिखा जिसके बाद बदमाशों ने दोनों को उत्तराखंड का बॉर्डर क्रॉस होने के बाद यूपी सहारनपुर के बिहारीगढ़ के पास सुंदरपुर में छोड़ दिया, लेकिन सात दिनों में 2 करोड़ की फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दे गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी,एसपी सिटी ने पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों से बातचीत की जिसमें कुछ पुरानी रंजिश निकल कर आई है।