हल्द्वानी। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार रात चोरों ने अलग-अलग इलाकों में खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़कर उनमें रखा कीमती सामान चुरा लिया। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
दोनहरिया और किशोरी विहार क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने वाहनों को निशाना बनाया। कारों के अंदर रखे लैपटॉप समेत अन्य जरूरी सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पीड़ितों ने पुलिस को जानकारी दी।
चोरी की पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में दो संदिग्ध चोर साफ नजर आ रहे हैं, जिसके आधार पर पुलिस उनकी पहचान और तलाश में जुटी हुई है।
मामला हल्द्वानी कोतवाली के भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र का है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में नाराजगी है और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
