गोविंदघाट पुल

चमोली में बीते दिनों दिनों चट्टान गिरने के कारण अलकनंदा नदी पर बना पुल धवस्त हो गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। अब पुलना गांव और हेमकुंड साहिब जाने वाले मार्ग के लिए अस्थायी पुल तैयार कर लिया गया है। तीन दिन बाद ग्रामीणों की आवाजाही शुरू हो गई है।

गोविंदघाट में अस्थायी पुल बनकर तैयार

लोक निर्माण विभाग ने गोविंदघाट में अस्थायी पुल बना लिया है। लकनंदा नदी पर शुक्रवार को अस्थाई पुल बनाने के बाद ग्रामीणों ने रहात की सांस ली है। अब लोगों को पैदल आवाजाही में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पुल धवस्त होने के कारण लोग नदी में टिन डालकर आवाजाही कर रहे थे।

चट्टान टूटने के कारण पुल हो गया था धवस्त

बता दें कि मंगलवार को अलकनंदा नदी पर बना पुल चट्टान टूटने के कारण धवस्त हो गया था। पुल के टूट जाने के कारण पुलना गांव और हेमकुंड साहिब जाने वाला रास्ता बंद हो गया था। जिस कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।