पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हमले के बढ़ते तनाव के चलते दिल्ली में परिवहन सेवाओं पर गहरा असर पड़ा है। सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली से अन्य राज्यों में जाने वाले फ्लाइट, ट्रेन और बसों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, कई फ्लाइट, ट्रेन और बसों को री-शेड्यूल और उनका रूट डाइवर्ट किया गया है। ऐसे में जो ट्रेन चल रही है, उनमें यात्रियों की भीड़ खचाखच है। साथ ही, इनके टिकट की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है। ऐसे में लोग ट्रेन में खड़े होकर या जमीन पर बैठकर सफर करने को मजबूर हैं। आलम यह है कि लोग सुबह वाली ट्रेन के लिए रात में ही रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा, बसों में भी मारामारी चल रही है। लोग अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं। ऐसे में बढ़ती मांग के चलते बस चालकों को टिकट की कीमत में वृद्धि करनी पड़ी है। यही नहीं, जो सैलानी कश्मीर, हिमाचल प्रदेश या फिर पंजाब घूमने की योजना बना रहे थे, उन्होंने अपनी योजना को निरस्त कर दिया है।

500 रुपये की टिकट को 1,000 रुपये तक किया गया

दिल्ली से श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़ अमृतसर, लुधियाना, पटियाला बठिंडा, पठानकोट, शिमला, धर्मशाला, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, ग्वालियर हिंडन और अन्य अंतरराज्यीय तक ट्रेन से सफर करने के लिए यात्रियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन कई घंटे की देरी से चल रही है। साथ ही, ब्लैकआउट के चलते ट्रेनों को रास्ते में रोक रोककर चलाया जा रहा है।  यही नहीं, इन इलाकों में बस से जाने पर भी यात्रियों को दोगुनी से तीन गुना कीमत चुकानी पड़ रही है। 500 रुपये की टिकट को 1,000 रुपये तक किया गया है। एक ट्रैवल एजेंसी के ट्रैवल एजेंट ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि अपने घर से दूर दूसरे राज्यों से दिल्ली कमाने आए लोग युद्ध की स्थिति को देखते हो हड़बड़ी में अपने घर जा रहे हैं, जिसके लिए वह दोगुनी कीमत भी चुका रहे हैं। वहीं, कई कश्मीर घूमने जाने वाले लोगों ने ऐसी स्थिति में पहले से की अपनी बुकिंग भी निरस्त कराई है। इससे कई ट्रेवल एजेंट को नुकसान हुआ है, लेकिन फिलहाल यही देश के हित में है।

कई हवाई अड्डों की आने जाने की उड़ाने रद्द

हमले की स्थिति को देखते हुए सभी एयरलाइंस ने 10 मई को 5 बजकर 30 मिनट तक कई हवाई अड्डों की आने जाने की उड़ाने रद्द कर दी है। इसमें इंडिगो एयरलाइन ने श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर किशनगढ़ और राजकोट के लिए उड़ाने रद्द की है। वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अमृतसर, ग्वालियर, जम्मू, श्रीनगर और हिंडन की उड़ाने रद्द की है। इसके अलावा स्पाइसजेट ने भी मौजूदा स्थिति का हवाला देते हुए श्रीनगर, जम्मू, लेह, धर्मशाला, कांडला और अमृतसर के लिए उड़ाने रद्द की है।