चारधाम यात्रा की शुरूआत 30 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही हो रही है। जिसके लिए कल से पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। इस बार चारधाम यात्रा के लिए आधार प्रमाणित रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे।
इस दिन से शुरू होंगे चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन
चारधाम यात्रा के लिए इस बार आधार कार्ड की डिटेल देना जरूरी कर दिया गया है। बता दें कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से दिक्कत ना हो इस लिए इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। इस बार 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन तो 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे।
पंजीकरण केंद्रों की बढ़ाई जाएगी संख्या
यात्रियों की सहूलियत के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ चारधाम यात्रा मार्गों पर पंजीकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यात्रा के पहले पखवाड़े में रजिस्ट्रेशन के लिए केंद्र 24 घंटे खुले रहेंगे। तीर्थयात्री ऑनलाइन पंजीकरण के लिए registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।