चारधाम यात्रा

चारधाम यात्रा के लिए हर स्तर पर तैयारी तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखवा और हर्षिल आने के बाद से यात्रा के पक्ष में जबरदस्त माहौल बना है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मात्र तीन दिनों में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा छह लाख के पार पहुंच गया है।

चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां तेज

पिछले साल की तुलना में इस बार चारधाम यात्रा दस दिन पहले शुरू हो रही है। यानी कि इस बार यात्रा के लिए ज्यादा दिन मिल रहे हैं। यात्रियों के स्तर पर पंजीकरण के लिए दिखाए जा रहे उत्साह को देखते हुए सरकार ने भीड़ प्रबंधन को भी ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू कर दी है। भीड़ प्रबंधन के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।

30 अप्रैल से शुरू होगी इस बार चारधाम यात्रा

आपको बता दें कि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। साल 2024 में चार धाम यात्रा का शुभारंभ दस मई को हुआ था। साल 2023 में यात्रा 22 अप्रैल को शुरू हो गई थी और रिकार्ड 56,18497 यात्री उत्तराखंड पहुंचे थे। साल 2024 में कम दिन मिलने और प्राकृतिक आपदा की घटनाओं के बावजूद यात्री संख्या के आंकडे़ ने सबको चौंका दिया था। चारधाम यात्रा में कुल 48,04215 यात्री उत्तराखंड पहुंचे थे।

कब कहां के कपाट खुलेंगे ?

30 अप्रैल को गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम
2 मई को केदारनाथ धाम
4 मई को बद्रीनाथ धाम