Politics : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य के दर्जा की मांग उठाई है। नीतीश कुमार ने इस बार भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपनी हठधर्मिता छोड़े और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे। बिहार सीएम ने गुरुवार को ऐलान किया है कि वे विशेष राज्य के दर्ज की मांग को लेकर अभियान शुरू करने जा रहे है। गांव-गांव जाकर यह डिमांड किया जाएगा कि विशेष राज्य का दर्जा दो। नीतीश कुमार के इस बयान से मोदी सरकारी परेशानी बढ़ने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित जनता दल भी काफी लंबे समय से मांग रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए।

Politics : गांव-गांव जाकर करेंगे मांग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा है कि वह बिहार को विशेष राज्य के दर्ज की मांग को लेकर अभियान शुरू करने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि गांव-गांव जाकर यह मांग करेंगे कि विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल गया तो तेजी से विकास होगा। नीतीश कुमार बापू सभागार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण और प्रथम किस्त वितरण समारोह में शिरकत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशान साधा है।

Politics : केंद्र सरकार और मीडिया पर बोला हमला

सीएम नीतीश ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार कोई काम नहीं कर रही, नहीं कोई मदद। अगर स्पेशल स्टेटस मिल गया तो बिहार के पिछड़े लोगों का दो सालों में ही विकास होने लगेगा। केंद्र सरकार के साथ मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया वाला हमारी खबरे नहीं छापता नहीं है। केंद्र ने मीडिया पर कब्जा कर लिया है। Also Read : NEWS : कोर्ट का फैसला, 5 साल की बच्ची से रेप-हत्या के दोषी अशफाक आलम को फांसी

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें