पीएम मोदी

भारकीय जनता पार्टी पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों के साथ व्यापक स्वरूप में मनाने जा रही है। जिसमें पार्टी का प्रयास आपदा राहत अभियानों में सहयोगी बनने का होगा। कार्यक्रम मंडल स्तर पर स्वच्छता अभियान, विचार गोष्ठियां, जागरूकता रैलियां, स्वास्थ्य कैंप, प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम जनसहभागिता के साथ आयोजित किए जाएंगे।

आपदा राहत अभियान से भी जुड़ेगा PM का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर को पार्टी सेवा पखवाड़े के माध्यम से मनाने जा रही है। जिसके अंतर्गत गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा के विभिन्न कार्यक्रम जनसहभागिता से आयोजित किए जाएंगे।

केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय महामंत्री राधामोहन अग्रवाल के साथ वर्चुअल बैठक में कार्यक्रमों के स्वरूप को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद  महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रदेश टोली द्वारा सेवा पखवाड़े की योजना और रूपरेखा तैयार की गई।

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किए जाएंगे कार्यक्रम

प्रदेशाध्यक्ष भट्ट ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का जीवन और कृतित्व देश दुनिया को प्रेरणा देने वाला हैं। हमारा संगठन और कार्यकर्ता साल भर जनता के बीच सक्रिय रहते हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन से आयोजित सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम, हमे जनता के बीच अधिक सेवा करने का अवसर प्रदान करते हैं। वर्तमान समय में मानसून के चलते, राज्य में आपदा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। लिहाजा हमारी कोशिश होगी कि संगठन द्वारा आयोजित पखवाड़े के सेवा कार्यक्रम, राहत अभियानों में सहयोगी बने। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और कामों की जानकारी साझा की जाएगी। इन योजनाओं का लाभ आम लोगों लोगों को मिले, ऐसा प्रयास हमारे सेवा शिविरों का होगा।