शंखनाद INDIA/अल्मोड़ा-: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने हरीश रावत के बयान का स्वागत करते हुए पार्टी नेतृत्व ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चेहरा स्पष्ट करने की बात कही है।

कुंजवाल ने कहा है कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश के तीन नेताओं को अलग अलग उपाधि देकर चुनाव फतह करने की बात कही है। लेकिन कार्यकर्ता चाहते है कि यह बात स्पष्ट होनी चाहिए कि अगला चुनाव किस वरिष्ठ नेता के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में कांग्रेस कार्यकर्ता 2017 की भूल का सुधारकर पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव में उतरना चाहते हैं। इसलिए अगर पार्टी इसे स्पष्ट कर देगी तो कार्यकर्ताओं की शंका भी दूर हो जाएगी।

कुंजवाल ने कहा है कि वर्तमान सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त है। इसलिए पार्टी को ठोस रणनीति बनाकर 2022 के विधानसभा चुनावों में उतरना है। उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी पूर्व सीएम हरीश रावत को चेहरा बनाकर मैदान में उतरेगी तो पार्टी को जीत का परचम फहराने से कोई नहीं रोक सकता। क्योंकि किसी भी पार्टी में हरीश रावत जैसा सर्वमान्य नेता नहीं है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें