रामनगर हादसा

रामनगर-काशीपुर नेशनल हाईवे-309 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बसई गांव के पास एक कारण छोटा हाथी वाहन की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। जबकि अन्य कार सवार घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कार और छोटा हाथी की जबरदस्त टक्कर

नैनीताल जिले में रामनगर-काशीपुर नेशनल हाईवे-309 पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बसई गांव के पास एक कार और छोटा हाथी वाहन की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

एक की मौत अन्य घायल

घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान दिल्ली निवासी 30 वर्षीय मलकीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हादसा कैसे हुआ ये सामने नहीं आया है। तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ था या किसी और कारण से पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।