NEWS : नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर हनुमानगढ़ी से रूसी बाईपास तक सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क का मलबा सड़क किनारे ही छोड़ देने और बारिश के दौरान सड़क पर जगह-जगह कीचड़ होने को कमिश्नर दीपक रावत ने गंभीरता से लिया है। कहा कि यदि सड़क पर फैले कीचड़ के कारण कोई हादसा हुआ तो इसके लिए संबंधित विभाग जिम्मेदार होगा।  

Uttarakhand Weather: इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी, लैंडस्लाइड से कई मार्ग बाधित

Uttarakhand Weather Update: आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी NEWS : विदेश से लाए गए चीतों की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जाहिर की चिंता, केंद्र से पूछे सवाल

NEWS : सड़क पर कीचड़ न फैले

कमिश्नर दीपक रावत ने कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक नीरज उपाध्याय को निर्देश दिए हैं कि वह सड़क खोदाई से निकल रहे मलबे का त्वरित निस्तारण कराएं ताकि सड़क पर कीचड़ न फैले। कहा कि संबंधित अधिकारी रोड सेफ्टी आदि के कार्यों को भी पूर्ण करें ताकि दुर्घटना न हो। Also Read :  NEWS : CM धामी का स्वामी प्रसाद मौर्य को फटकार, कहा- उनकी सोच देश और धर्म विरोधी NEWS : CM धामी का स्वामी प्रसाद मौर्य को फटकार, कहा- उनकी सोच देश और धर्म विरोधी NEWS : 2 लोगों ने बनाए थे Seema Haider के फर्जी दस्तावेज, पुलिस ने किया गिरफ्तार