Nainital मैं पर्यटकों की खासी भीड़ की वजह से होटल हमेशा पैक रहते हैं जिस वजह से लोगों को होटल नहीं मिल पाते हैं। वहीं इस स्थिती का लाभ उठाने के लिए परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने एक नया कारनामा कर दिया। दरअसल, उन्होंने परिवहन निगम में जन सुविधा के लिए बनाए गए सुलभ शौचालय को कमरे में बदल दिया और उसे 3000 रुपए प्रतिदिन के किराए पर लगाकर बेचा जा रहा था। जब इस बात की पोल खुली तो कमिश्नर दीपक रावत ने इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं।

Nainital : दीपक रावत ने दिए सख्त निर्देश

जानकारी के लिए बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत औचक निरीक्षण करने अचानक नैनीताल के तल्लीताल बस अड्डे पहुंच गए। जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान देखा कि बस अड्डे में प्राधिकरण नैनीताल द्वारा निर्मित शौचालय बनाया गया था। जिसका संचालन हेतु बायोटैक कंपनी को दिया था। वहीं उपरोक्त शौचालय को परिवहन विभाग के इंर्चाज पूरन सिंह मेहरा की मिली भगत से कमरे में तबदील करके उसे अवैध रूप से पर्यटकों को प्रतिदिन 3000 हजार के हिसाब से किराये पर दिया जा रहा था। जिसके बाद कमिश्नर रावत इस मामले को गंभीरता से लेते हुए और आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरएम परिवहन एवं सचिव विकास प्राधिकरण को जवाब तलब किया है। साथ ही दीपक रावत ने मौके पर ही कमरों को तोड़ कर पुन: शौचालय बनाने के निर्देश दे दिए है। Also Read : Nainital में अवैध दुकानों पर होगी कार्रवाई, पार्किंग की क्षमता बढ़ाने की तैयारी

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें