उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से दामाद संग सास के भाग जाने का मामला इन दिनों चर्चाओं में है। अपने ही दामाद के साथ भाग जाने वाली सास की हर ओर चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि अब दोनों को पुलिस ने ढूंढ लिया है। लेकिन इस पर हो रही चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है।
दामाद संग सास चली ससुराल
अलीगढ़ की यह स्टोरी तब चर्चा में आई जब बिटिया की शादी होनी थी लेकिन सास ही दामाद के साथ ससुराल चली। अलीगढ़ के सपना और राहुल वही सास और दामाद हैं, जो घर से भाग गए थे। सपना अब राहुल के साथ रह रही है। उस पर अपने बच्चों के आंसुओं का भी कोई असर नहीं हुआ। बच्चे रोते-गिड़गिड़ाते रहे और मां से घर लौटने की गुहार लगाते रहे। लेकिन उसने एक ही झटके में बच्चों से सारे रिश्ते-नाते तोड़ दिए.
दामाद के साथ ही रहेगी सपना
सपना ने साफ कह दिया कि अब वो राहुल के साथ ही रहेगी। तीनों बच्चों से उसे कोई लेना-देना नहीं है. सास सपना और दामाद राहुल 6 अप्रैल को घर से फरार हो गए थे। पुलिस के दबाव के बाद दोनों 16 अप्रैल को लौटे जरूर लेकिन एक दूसरे से जुदा होने के लिए तैयार नहीं हैं। अब सास और दामाद एक साथ रहने के लिए तैयार हैं। रिश्तों की शर्मशार करने वाली घटना ने इस एपिसोड में सोशल मीडिया से लेकर समाचार चैनलों पर खूब चर्चा में रही।