शंखनाद INDIA/ बी.तिवारी/पिथौरागढ़
मादक पदार्थो की तस्करी एवं नशे का अवैध व्यापार करने वालों के विरूद्व होगी सख्त कार्रवाई : एसपी
पिथौरागढ़ पुलिस लाइन में आज मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । इससे पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल दिवंगत राजीव मोहन के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक सुखवीर सिंह द्वारा समस्त थानाध्यक्षों व प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी बरते जाने के लिए मास्क पहनना , हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने की आदत बनाये रखना आवश्यक है। साथ ही अपने अधीनस्थों को और अपने क्षेत्रांगत जनता को भी जागरूक करना आवश्यक है।
एसपी सुखवीर सिंह ने सभी थाना व कोतवाली प्रभारियों को अपने–अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारीगणों की व्यक्तिगत व पारिवारिक समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किए जाने व स्थानीय स्तर पर समस्याओं का समाधान नहीं होने की स्थिति में उच्चधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा।
उन्होंने महिला पुलिस कर्मियों में आत्मविश्वास बढ़ाने एवं आत्मरक्षा के लिए भविष्य में प्रशिक्षणों का आयोजन करने की भी आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित महिला कर्मचारी छात्राओं, विभिन्न , संस्थाओं में कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगी ।
उन्होंने नशे के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने एवं नशे का अवैध व्यापार करने वालों के विरूद्व सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए । महिलाओं एवं नाबालिकों के साथ होने वाली घटनाओं,गंभीर प्रवृत्ति के अपराधों के सम्बंध में तत्काल संज्ञान लेते हुए यथोचित वैधानिक कार्यवाही किये जाने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया।
एसपी सिंह ने अपराधों की रोकथाम के लिए नियमित रुप से गश्त करने एवं जनपद क्षेत्रान्तर्गत घटित होने वाले अपराधों का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही किए जाने के साथ-साथ थाने में प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश मातहतों को दिए।
इस दौरान उन्होंने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किए जाने की बात भी कही। आकस्मिक आवश्यकता के लिए आपदा उपकरणों को सदैव क्रियाशील अवस्था में रखने के निर्देश एसपी द्वारा दिए गए। सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत एसपी ने वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र के संभावित दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित् कर साईन बोर्ड, रेडियम आदि लगाने तथा आम जनमानस को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दूरसंचार बीबी तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार आचार्य, पुलिस उपाधीक्षक आरएस रौतेला, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी राकेश चन्द्र, प्रतिसार निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेश तनवार, निरीक्षक अभिसूचना केएस मेहता, वाचक चंदन सिंह, प्रभारी एसओजी सुरेश कम्बोज, आंकिक बीपी उप्रेती, प्रधान लिपिक केशर सिंह बिष्ट तथा समस्त थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारी मौजूद थे ।