रिपोर्ट- सुभाष पिमोली
थराली: दिवाली के नजदीक आते ही खाद्य पदार्थों में मिलावट की बढ़ती चिताओं के कारण तहसील प्रशासन तथा नगर पंचायत थराली ने ताबड़तोड़ छापामारी कर 56 किलो बेधता समाप्त मिठाई जप्त कर नष्ट किया तथा 19 दुकानों का चालान किया। उपजिला अधिकारी थराली कमलेश मेहता के नेतृत्व में नगर पंचायत थराली की दुकानों तथा होटल का निरीक्षण कर तीन मिठाई की दुकानों से 56 किलोग्राम वैधता समाप्त मिठाई जप्त कर नष्ट की गई। वहीं 19 दुकानों का चालान कर 9000 रुपये का अर्थ दंड वसूल किया गया व होटलों ढाबों तथा मिठाई की दुकानों में साफ सफाई बरतने की निर्देश दिए गए।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी के साथ नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह ,तहसीलदार दिगंबर सिंह नेगी, नायब तहसीलदार अक्षय पंकज,राजस्व निरीक्षक जगदीश गैरोला, उप निरीक्षक पुष्कर सिंह नेगी, प्रमोद नेगी, हरीश पोखरियाल, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गौरव बडियारी सहित नगर पंचायत, पशुपालन, वन विभाग,राजस्व तथा पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद थे।